बेगुसराय, जनवरी 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। सरस्वती पूजा के मद्देनज़र गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरजीत तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजनोत्सव श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। इसके लिए प्रतिमा स्थापित करने वाले सभी पूजा पंडालों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा। बिना वैध लाइसेंस के पूजा आयोजन की जानकारी प्रशासन को नहीं मिल पाती जिससे विधि-व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाई होती है। लाइसेंस में विसर्जन मार्ग एवं समय का उल्लेख भी अनिवार्य होगा। पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे संचालकों के कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त किया जाएगा। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रामकुमार, सीओ सूरज कुमार, सरपंच अर्जुन पासवान, सुशी...