बेगुसराय, जनवरी 15 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को बछवाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान और सद्भाव का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने पूजा पंडालों में निर्धारित समय सीमा के भीतर ही लाउडस्पीकर के उपयोग, अश्लील गानों पर प्रतिबंध, डीजे पर पूर्ण रोक तथा विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील पूजा समिति के सदस्यों से की। उन्होंने पूजा समिति को लाइसेंस लेने, विद्युत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि सरस्वती पूजनोत्सव के दौरान क्षेत्र में नियमित गश्ती के साथ-साथ चिह्नित...