मेरठ, अगस्त 5 -- सीबीएसई कलस्टर बॉयस कबड्डी टूर्नामेंट में परतापुर महरौली मार्ग स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लगातार चौथी बार सीबीएसई कलस्टर बॉयस कबड्डी में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में विद्यालय की टीम ने 14/29 स्कोर से व सेमीफइनल मैच में 14/33 स्कोर से फाइनल में जगह बनाई। छात्र सत्यम यादव को बेस्ट राईडर का पुरस्कार दिया गया। टीम के विद्यालय पहुंचने पर चेयरमैन विजेंद्र सिंह ने टीम और कोच अर्पित चहल का स्वागत किया। डायरेक्टर विनय चौधरी व प्रधानाचार्य राकेश कुमार नंदवानी व उपप्रधानाचार्य संपना नामदेव ने टीम को मिठाई खिलाई। इस दौरान बीके कबड्डी एकेडमी के चेयरमैन बिजेंद्र चौधरी, कोच किरण पाल व गुलवीर सिंह पब्लिक स्कूल तथा विद्यालय के शिक्षक शिखा शर्मा, नीलम चौधरी, संगीता, मांगेराम व जितेंद्र धनगर आदि मौजूद रहे। टीम कोच के साथ सितंब...