कोडरमा, जनवरी 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड के पावर हाउस डंडाडीह स्थित सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुखिया सुनीता देवी, महेश साव, समाजसेवी अरमान खान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है। कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक मणि पांडे, प्राचार्य अर्जुन चौधरी, रामदेव यादव, विनोद चौधरी, सुखदेव पांडे, सरवन सिंह, औरंगजेब खान, गुड्डू खान, विपिन यादव, रामजन्म सिंह, डॉली यादव, स्वीटी स...