हजारीबाग, फरवरी 16 -- दारू, प्रतिनिधि। सरस्वती ज्ञान मंदिर मेरु में दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य हरि नारायण प्रसाद एवं गुंजा देवी ने किया। बच्चों ने शिक्षा का महत्व, प्रदूषण की समस्या से बचाव के लिए नाटक, मोबाइल की बढ़ते दुष्प्रभाव के बचाव के लिए नाटक, एवं कई सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रीति कुमारी, रानी कुमारी अनिशा प्रवीण, सानिया कुमारी, नीमा कुमारी एवं उनकी सहपाठियों ने प्रस्तुत किया। कक्षा दसवीं की छात्र-छात्राओं को विद्यालय के द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को शिक्षा महत्व बताते हुए कहां की शिक्षा किसी बंधन में बांधने की चीज नहीं है और न ही शिक्षा किसी जाति धर्म को तोड़ने का नाम है...