मैनपुरी, अप्रैल 25 -- यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जनपद के कस्बा कुसमरा स्थित मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के दो छात्र-छात्रा ने प्रदेश में टॉप 10 की सूची में स्थान बनाकर एवं इंटरमीडिएट में एक छात्र ने जिले में तीसरा स्थान पाकर स्कूल और जनपद का नाम रोशन किया है। इस स्कूल की छात्रा और एक छात्र समान अंक पाकर हाईस्कूल टॉप 10 की सूची में समान रूप से दसवें स्थान पर रहे। स्कूल प्रशासन में इन दोनों छात्र, छात्राओं को बधाई दी और मिठाई खिलाकर इनका स्वागत किया। कस्बा कुसमरा के मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के छात्र प्रखर पुत्र रजनीश शाक्य निवासी जवापुर और काव्या पुत्री बृजेश कुमार निवासी कुड़रा ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश के टॉप-10 की सूची में दसवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा इंटरमीडिएट में इसी स्कूल के छात्र देव बाबू ने 91 प्रतिश...