लखनऊ, दिसम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। शहीद पथ, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्रीश्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) में सोमवार को श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती जी महाराज का तिरोभाव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने महाराज जी को पुष्पांजलि अर्पित की और भजन व नृत्य के साथ उन्हें नमन किया। श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती जी महाराज का जन्म जगन्नाथ पुरी में 06 फरवरी 1874 को हुआ था। उन्हें बिमला प्रसाद नाम दिया गया। सात वर्ष की आयु में ही उन्होंने भगवद-गीता के 700 संस्कृत श्लोक कंठस्त कर लिए थे। पच्चीस वर्ष की आयु तक पहुंचने से पहले ही, उन्होंने संस्कृत, गणित और खगोल व ज्योतिष-शास्त्र में एक विद्वान पंडित के रूप में ख्याति प्राप्त कर ली थी। उनके ज्योतिषीय आलेख, सूर्य-सिद्धांत प्रकाशित होने के बाद उनकी विद्वत्ता के कारण उन्हें सिद्धांत सरस्वती की उपाधि द...