गढ़वा, अप्रैल 22 -- गढ़वा। शहर के रंका मोड़ के समीप सरस्वती चिकित्सालय में निजी ब्लड बैंक की शुरुआत की गई। उसका उद्घाटन अस्पताल के डायरेक्टर संजय कुमार, समाजसेवी रविंद्र जायसवाल, डॉ पतंजलि केसरी, अनिता दत्त, अंजली गुप्ता, डॉ मुरली गुप्ता, डॉ राकेश रंजन, भाजपा नेता मनीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर सरस्वती चिकित्सालय के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा में हमेशा ब्लड की समस्या से लोग जूझते रहते हैं। ब्लड बैंक की शुरुआत होने से यहां के लोगों को ब्लड आसानी से उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस ब्लड बैंक में 600 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है। समाजसेवी रविंद्र जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में गढ़वा में ब्लड की कमी कई परिवार झेल रहा है। वैसे परिवार के लिए यह ब्लड बैंक वरदान साबित होगा। मौके पर सनी चंद्रवंशी, दीपमाला कुमारी, ...