गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन ) अमित मधोलिया की ओर से शनिवार को सरस्वती कुंज कॉलोनी में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। कॉलोनी की आंतरिक सड़क के किनारे बनी लगभग 350 झुग्गियां, दो निर्माणाधीन मकानों और चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। तोड़फोड़ का विरोध को लेकर सेक्टर-53 थाना का पुलिस बल तैनात रहा। डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि शहरी विकास और नियोजन कानूनों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं की जाएगा। किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई हो रही है। चाहे अवैध कॉलोनी काटने का मामला हो या लाईसेंस कॉलोनियों की सड़कों पर अतिक्रमण-कब्जे के खिलाफ तोड़फोड़ जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...