गुड़गांव, मार्च 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को गोल्फ कोर्स रोड स्थित सरस्वती कुंज कॉलोनी में करीब 850 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया। ये झुग्गियां अवैध रूप से आसपास लगते गांव के दबंग लोगों ने लगवाई हुई थी। झुग्गी में रहने वाले लोगों से किराया वसूल किया करते थे। पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया गया, जिसके चलते किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में सुबह 11 बजे तोड़फोड़ दस्ता सरस्वती कुंज कॉलोनी में पहुंच गया था। दो दिन पहले इन झुग्गियों को खाली करने की सूचना जारी कर दी गई थी। करीब चार एकड़ जमीन पर लगी इन झुग्गियों को मलबे में मिलाया गया है। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव खेड़की माजरा में पहुंच गया। यहां दो एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। 10 मकान बनाने क...