बेगुसराय, फरवरी 6 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की परोरा पंचायत में सरस्वती पूजनोत्सव के बाद प्रतीमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में भीषण झड़प हो गयी। घटना बुधवार की शाम की बताई जा रही है जब एक समुदाय के लोग प्रतिमा व गाजे-बाजे के साथ जुलूस लिए दूसरे मोहल्ले में दाखिल हो गये। इस क्रम में एक विशेष भक्ति गीत बजने, पटाखा फोड़ने व झंडा लहराने के दौरान हुए विवाद में दोनों ओर से लाठी-डंडे व ईट पत्थर बरसने लगे। झड़प में दोनों पक्षों की एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि आधे दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बताया गया कि गंभीर रूप से जख्मी परोरा ब्रह्मपुरा पूरब टोल की वार्ड संख्या 6 निवासी निशरत प्रवीण पति मो.जमी अख्तर को पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया। वहीं, परोरा डीह टोल के वार्ड संख्या 9 निवासी दिलखु...