शामली, जनवरी 23 -- शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में बसंत पंचमी, वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में मनाई गई। यज्ञ-हवन के मुख्य यजमान विद्यालय अध्यक्ष चंचल गोयल एवं लायंस क्लब उज्ज्वल शामली के अध्यक्ष कमल गोयल अपनी धर्मपत्नी सहित रहे। पंडित देवकीनंदन द्वारा विधिवत यज्ञ-हवन संपन्न कराया गया। प्रवेश शर्मा ने वीर हकीकत राय के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मात्र 15 वर्ष की आयु में उन्होंने धर्म परिवर्तन स्वीकार न कर अपने प्राणों की आहुति दी, जिससे हमें अपने धर्म और संस्कारों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा मिलती है। राजीव शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने आजाद हिंद फौज का नेतृत्व कर देश की स्वतंत्रता में...