गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम के वार्ड-9 स्थित सरस्वती एन्क्लेव के निवासी पिछले छह महीनों से सीवर जाम और गंभीर जल संकट की दोहरी मार झेल रहे हैं। क्षेत्र की सड़कों पर सीवेज का गंदा पानी बह रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, वहीं 30 फीसदी से अधिक घरों में अप्रैल 2025 से पीने के पानी की नियमित आपूर्ति भी ठप है। निवासियों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने सीएम विंडो, सीपीजीआरएएमएस, डीसी समाधान शिविर और नगर निगम कार्यालय में कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन हर बार उन्हें झूठे आश्वासन और वादे ही मिले। निवासियों का कहना है कि निगम के कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते और शिकायतों को बिना समाधान के ही बंद कर दिया जाता है, जो 'संस्थागत पतन' का साफ संकेत है। स्थानीय लोग अब इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार नगर निगम के कर्मचारियो...