रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- खटीमा। सरस्वती एकेडमी बिगराबाग के विद्यार्थियों ने जूडो चैंपियरशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किए। मनोज सरकार स्टेडियम रुद्रपुर में 28 सितंबर से 29 सितंबर को आयोजित जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सस्वती एकेडमी बिगराबाग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बालिका वर्ग में खुशबु भारद्वाज, पूजा भारद्वाज, स्मृति राणा एवं अंजली भट्ट ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में हिमेश जोशी, शिवा राणा और उज्जवल राणा ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। चेयरपर्सन ज्योति पाल एवं प्रधानाचार्य रामयश ने सभी विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...