हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित दसवें स्व. जगदीश चंद्र बल्यूटिया मेमोरियल प्रतियोगिता में बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। सरस्वती एकेडमी, डॉन क्वींस, महात्मा गांधी इंटर स्कूल और एवरग्रीन स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सरस्वती एकेडमी ने मदर्स ग्लोरी स्कूल, रामनगर को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। डॉन क्वींस स्कूल ने गुरुकुल स्कूल को 3-0 से मात दी। महात्मा गांधी इंटर स्कूल ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को 1-0 से हराया। वहीं एवरग्रीन स्कूल ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल को 5-0 से करारी शिकस्त दी। निर्णायक की भूमिका किशोर पाल, त्रिभुवन नितवाल, आनंद देव, भोपाल सिंह, सूरज गोस्वामी और मोहित नौटियाल ने निभाई। रजत चौहान और भूपेश ने वॉलंटियर के र...