रामपुर, अक्टूबर 8 -- सरस्वती विद्या मंदिर उमा में मंगलवार को धार्मिक ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर अध्यापकों, छात्र छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ने महर्षि बाल्मीकि प्राचीन भारतीय कवि और दार्शनिक कवि बताया। जिन्होंने हिन्दू धर्म के पवित्र ग्र्रंथ रामायण की रचना की। इस दौरान उनके जीवन और रामायण से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। तथा उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रामपाल सिंह, साक्षी देवी ज्योति सैनी सुमन, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...