बिहारशरीफ, मई 13 -- सरस्वती इंटरनेशन स्कूल का आयुष 12वीं का टॉपर बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर सरस्वती इंटरनेशन स्कूल के आयुष कुमार 12वीं में 90 फीसद अंक के साथ स्कूल टॉपर बने। 87.2 फीसद अंक के साथ राकेश रंजन दूसरे तो 85.4 फीसद अंक के साथ रितिका कुमारी तीसरे नंबर पर रहीं। यहां से 43 छात्रों ने परीक्ष दी थी। सभी 20 छात्राएं और 23 छात्र अच्छे अंकों से पास हुए। 10वीं में 273 बच्चों ने परीक्षा दी। छह छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक लाया है। ओपेन माइंडस ए बिरला स्कूल : इस स्कूल से 10वीं में 25 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमे से दो ने 90 फीसद से अधिक तो सात ने 80 फीसद से अधिक अंक लाया है। संकल्प कुमार 96.2 फीसद, नुपुर कमालिया 93.2, सुनंदन राज 88 फीसद अंक लाया है। ऑल सेंट स्कूल : सभी 125 छात्र 10वीं में पास हुए। 18 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक त...