विकासनगर, जुलाई 23 -- सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांडूवाला के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन मेधावी विद्यार्थियों को लायंस ओलंपियाड दिल्ली की ओर से स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। बुधवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रों को पदक दिए गए। प्रधानाचार्य राकेश मेंदोला ने विद्यालय के तीन विद्यार्थियों भावना बिष्ट, अंश भारद्वाज और अक्षत शर्मा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। ये विद्यार्थी अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर आज सम्मानित हुए हैं। इनकी इस उपलब्धि में न केवल उनकी स्वयं की मेहनत बल्कि उनके माता-पिता का अटूट समर्थन और शिक्षकों का सतत मार्गदर्शन भी शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि लायंस ओलंपियाड न केवल छात्रों की ...