कानपुर, दिसम्बर 27 -- सरसौल। महाराजपुर के सरसौल कस्बे में एक वेल्डिंग की दुकान से चोरों ने वेल्डिंग मशीन और लोहे की काटने वाली मशीन चोरी कर ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं दो चोर सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। सरसौल निवासी दुकान मालिक गौरव साहू ने बताया कि उनकी दुकान कस्बे में स्थित है। उन्होंने रात डेढ़ बजे तक काम किया और करीब दो बजे सो गए। रात में खटपट की आवाज सुनकर वह जागे। लेकिन कुछ न दिखने पर सो गये। सुबह तीन बजे देखा तो दुकान से सामान गायब था। गौरव साहू ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो फुटेज में दो चोर मशीनें ले जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर दुकान में घुसे, केबल काटी और मशीनें उठाकर ले गए। महाराजपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की...