कानपुर, अक्टूबर 11 -- सरसौल। दीपावली के चलते पुलिस ने शनिवार को सरसौल में पटाखा विस्फोट की पुरानी घटनाओं की जानकारी जुटाई। घटनास्थलों को देखकर उनके आरोपितों की छानबीन कराई जा रही है। कुछ संदिग्धों के लिए माइक से अनाउंस कराकर ग्रामीणों से पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। शनिवार को महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने सरसौल पहुंचकर जानकारी ली। वर्ष 2017 में जहां पर विस्फोट हुआ था वो जगह देखी। अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड के आरोपितों के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। थाना प्रभारी ने कस्बे में माइक से अनाउंस कराकर जागरुक किया। लोगों से अपील करते हुए कहा कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो पुलिस को तत्काल सूचित करें। पुलिस पूर्व में अवैध पटाखा विस्फोटों के मुकदमों में आरोपितों की कुंडली खंगाल रही है। वहीं, 2017 के मामले के आरोपित इस समय जमान...