मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- किसानों ने गन्ने की छिलाई शुरू कर दी है । किसान मिलों में पेराई शुरू न होने की वजह से गन्ना कोल्हू पर डाल रहे हैं। जिससे किसान समय से सररसों व अन्य फसलों की बुवाई शुरू कर सकें। किसानों को कोल्हू पर 280 से 300 रुपये प्रति कुंतल का दाम मिल रहा है। क्षेत्र में सिसौली, शिकारपुर, सावटु , भौरा कला आदि गांवों में कोल्हू चल रहे हैं। किसानों ने कोल्हू का संचालन शुरू होने के बाद ही गन्ने की छिलाई करनी शुरू कर दी थी। किसान मिल पेराई सत्र शुरू होने के बाद भी गन्ना कोल्हू पर बेच रहे हैं। कोल्हू संचालक भी किसानों को 280 व 300 रुपये तक का दाम दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि चीनी मील समय से गन्ना भुगतान नहीं करती है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसान कोल्हू पर ही गन्ना देकर सरसों व अन्य फसलों की ब...