बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- सरसों में लाही तो आलू-सब्जी पर पाला का अटैक, कोल्ड डायरिया की चपेट में बेजुबान घने कोहरे व लुढ़कते पारे ने बढ़ाई अन्नदाताओं की धड़कन, 15 से 20 फीसद उपज घटने के आसार तेलहन को चूस रहा लाही कीट तो दलहन, आलू, मटर, टमाटर और बैगन को झुलसा रहा पाला बढ़ती कनकनी के कारण एक सप्ताह में 200 से अधिक मवेशी आये डायरिया की चपेट में पशु अस्पताल में बढ़ी बीमार पशुओं की कतार, अब तक ठंड से किसी की मौत की सूचना नहीं फोटो सरसों: नूरसराय के पास खेत में लगी सरसों की फसल। पशु : बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी के पास गौशाला में मवेशी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। ठंड और शीतलहर का कहर इंसानों के साथ-साथ फसलों और मवेशियों पर भी टूट रहा है। घने कोहरे और लगातार गिरते तापमान ने किसानों की नींद उड़ा दी है। खेतों में लहलहा रही सरसों की फसल पर लाही कीट का प्र...