झांसी, नवम्बर 6 -- जनपद भर में अभी सरसों मसूर की बुआई सबसे अधिक हो चुकी है। पर गेहूं की बुआई का आंकड़ों में खाता भी नहीं खुला है। गेहूं अभी भी शून्य के स्कोर पर ही टिकी हुई है। हालांकि चना और मटर ने कुछ बढ़त भी बनाई है। बुन्देलखंड में दलहन तिलहन आदि पर जोर होता है। सभी फसलों के लक्ष्य जारी किए गए थे। जिसके सापेक्ष गेहूं जौ को छोड़कर सभी की बुआई हो चुकी है। जनपद भर के लिए शासन की ओर से सरसों राई के लक्ष्य 17013 हेक्टेयर के लक्ष्य जारी किए गए थे। जिसके सापेक्ष जिले भर में अब तक कुल 11060 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। इसी तरह असली की 1165 के सापेक्ष 310 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। चना में 135691 हेक्टेयर के सापेक्ष 61068 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। मटर में 83000 हेक्टेयर के सापेक्ष 39890 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। मसूर में 39527 हेक्टेयर...