कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में डेढ़ महीने में सरसो के तेल में प्रति किलो 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। झुमरीतिलैया के एक राशन दुकानदार राजू साव ने बताया कि यह बढ़ोत्तरी सरसों तेल के लगभग सभी ब्रांडों में देखने को मिली है। डेढ़ महीने पहले 140 रुपये लीटर बिकने वाले सरसों तेल की कीमत बढ़कर 152 रुपये हो गई है। 15 पीस की पेटी बाजार में 21 से 24 सौ रुपये में बिक रहा है। 170 रुपये प्रति लीटर बिकने वाले महंगे ब्रांड के तेल की कीमत बढ़ 185 रुपये लीटर हो गई है। बंपर उत्पादन के बाद भी दो साल में 30% से ज्यादा इजाफा दो सालों में सरसों के बंपर उत्पादन के बावजूद सरसों तेल के न्यूनतम दर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरसों तेल की कीमतों में जुलाई-अगस्त माह में बीते दो सालों में 30 प्रतिशत का ज्यादा इजाफा हुआ है। ...