बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने आगामी रबी सीजन में सरसों की फसल में एनपीकेस उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी है। किसान ऐसा करते हैं तो अच्छी उपज मिलने के साथ-साथ सरसों में तेल की मात्रा भी बढ़ेगी। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने किसानों को जारी की एडवाइजरी में कहा है कि अगामी रबी सीजन में सरसों में एनपीके उर्वरक 20:200:13 का प्रयोग करें, क्योकि इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस के अलावा सल्फर भी होता है, जो पौधे के संपूर्ण विकास के साथ-साथ अच्छी उपज के लिये महत्वपूर्ण है, साथ ही यह सरसों में तेल की मात्रा को भी बढ़ाता है। यह एक अमोनियम फास्फेट सल्फेट उर्वरक है, जो फसल को नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर को एक साथ प्रदान करता है। सल्फर सरसों के पौधों के लिये एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, क्योकि यह महत्तपूर्ण अमीनो अम्लों का प्रमुख घट...