गंगापार, अप्रैल 13 -- ज़मीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच विरोधियों ने गेहूं की फसल को रात के अंधेरे में काटकर उठा लिया। आरोप है कि विरोध करने पर महिला को एससी-एसटी एक्ट में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सोरांव के निर्देश पर मऊआइमा पुलिस ने छह नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा के सराय केशव उर्फ बागी निवासी सरोजा देवी मिश्रा पत्नी रमाकांत के मुताबिक उनकी खेती की जमीन ग्राम कटरा दयाराम में है, जिसकी दो बार राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कर पत्थर नसब किया गया था। आरोप है कि कुछ दिन पहले विपक्षियों ने उनकी सरसों की फसल जबरन काट ली और सीमांकन के पत्थर भी उखाड़ दिए। सरोजा देवी का कहना है कि अब विपक्षी रात में खेत में घुस आए और उनकी पूरी गेहूं की फसल काटकर उठा ले गए। विरोध करने पर ल...