बदायूं, दिसम्बर 15 -- दहगवां, संवाददाता। सरसों के खेत में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। खेत के पास कबाड़ का ठेला भी बरामद हुआ है, जिससे मृतक के कबाड़ खरीदने का काम करने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव किसका है और वह खेत तक कैसे पहुंचा। मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के दांदरा गांव के जंगल का है, जहां ग्रामीणों ने सरसों के खेत में अधेड़ का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। खेत के बाहर एक कबाड़ का ठेला भी बरामद हुआ ...