बोकारो, दिसम्बर 20 -- नावाडीह, प्रतिनिधि।स्थानीय प्रखंड के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर के लहिया में कृषि सह पशुपालन विभाग झारखंड सरकार द्वारा शनिवार को नि:शुल्क सरसो का बीज का वितरण बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम, मुखिया जयंती देवी, बीटीएम सुरेश रजक, एटीएम श्यामल रजक, बोकारो थर्मल एसआईपी विधायक प्रतिनिधि खगेंद्र महतो, उप मुखिया पार्वती देवी, कृषक मित्र बैजनाथ महतो आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा हर पंचायतों में अलग अलग बीज आवंटन किया गया है। सरसो की खेती कर अच्छी फसल उपज कर मंहगे भाव में बाजारों में बेच कर अपनी आमदनी को दोगुनी कर सकते हैं। कहा कि राज्य सरकार आप सभी किसानों को कहीं से खरीद कर मुक्त में देकर अच्छी खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। किसान दिनेश कुमार, राहुल कु...