सुपौल, फरवरी 21 -- निर्मली, निज प्रतिनिधि। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर फसलों पर भी देखा जा रहा है। कभी अधिक ठंड तो कभी गर्म मौसम होने के कारण सरसों फसल पर लाही गिरने की शिकायत मिलने लगी है। इससे किसान परेशान हैं। किसान सोनेलाल मंडल, गुंजन कामत, भोगीलाल कामत, रामकरण कामत ने बताया कि लाही कीट के प्रकोप से सरसों की उपज प्रभावित होगी। किसान सलाहकार रामावतार मंडल ने बताया कि मौसम में अधिक उतार-चढ़ाव से सरसों की फसल में लाही कीट का प्रकोप बढ़ता है। लाही को माहू, फिड और शेफ कीट आदि के नाम से भी जाना जाता है। यह कीट काफी छोटा होता है। इसका शिशु अवस्था ही सबसे अधिक हानिकारक होता है। यह कीट सरसों फसल के कोमल कली, पुष्प और विकसित हो रहे फल के अंदर सूंड गड़ा कर सब रस चूस लेते हैं। इससे पौधों को मिलने वाला पोषक तत्व अवरुद्ध हो जाता है। कलियां विक...