कटिहार, जनवरी 7 -- हसनगंज, संवाद सूत्र हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती कनकनी व ठंड का सीधा असर किसानों की सरसों की फसल पर दिखाई देने लगा है। ठंड के कारण सरसों की बढ़वार में रुकावट आ रही है, वहीं फसल में लाही नामक रोग का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। इससे चिंतित किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए कीटनाशक एवं विटामिन युक्त दवाओं का छिड़काव करने में जुटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि बीते दो दिनों में ठंड में अचानक अधिक बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा प्रभाव खेती-किसानी पर पड़ रहा है। किसान राकेश कुमार यादव, मो. फानीश, मो. आफताब, मो. हबीब, राजेश कुमार, बिनोद यादव, अजय कुमार, मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, रियाज आलम, तबरेज आलम, निहाल आलम सहित अन्य किसानों ने बताया कि यदि ठंड का यही प्रकोप जारी रहा, तो सरसों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता...