झांसी, जनवरी 14 -- सफेद रतुआ रोग से बचाकर रखें फसल, निगरानी करें प्रभावित पौधों को उखाड़कर फेक दें, बच जाएगी फसल फोटो नंबर खेत में लगी सरसों की फसल, फसल पर गलन रोग। झांसी,संवाददाता बुन्देलखंड में सरसों का उत्पादन भरपूर होता है। अभी खेतों में पीली सरसों की फसल लहलहा रही है। ऐसे में कृषि विशेषज्ञों ने सलाह जारी करते हुए कहा कि किसान अपनी फसलों की लगातार निगरानी करें। अब तापमान में बदलाव होगा। जिससे कई तरह के रोग पैदा होते है और इसका प्रभाव उत्पादन पर भी पड़ता है। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के पादप रोग विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने सरसों की फसल में सफेद रतुआ व तना गलन रोग से बचाव के लिए सलाह जारी की है। डॉ. शुभा त्रिवेदी और डॉ. पी.पी. जांभुलकर ने बताया कि वर्तमान समय में सरसों की फसल में फूल आ रहे है। इस समय कम तापमान...