कन्नौज, नवम्बर 10 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। एक किसान की सरसों की बोआई गई फसल को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट करने के मामले में पीड़ित किसान ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम खिबराजपुरवा निवासी राममोहन पुत्र साहब सिंह ने एसपी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि मौजा गढ़िया कछपुरा स्थित खेत में राई की फसल अक्टूबर माह में बोई थी। जिसको ग्राम मिरगावां निवासी तसलीम ने टैक्टर से जुतवा दी। उसके बाद उसने दोबारा राई की फसल को बोया। जो कि करीब एज माह की हो गई। उसके बाद फिर से खड़ी फसल को जोत कर नष्ट कर दिया। विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमदा फसाद हो गया। और कहने लगे कि यह मेरा खेत है, और मेरे नाम पर इस खेत का बैनामा है। जब कि उसने किसी प्रकार का कोई जमीन का बैनामा नहीं किया है। जबरिया खेत पर अपना कब्जा करना चाहता है। पी...