शामली, जनवरी 1 -- कस्बा बनत में खेत में खड़ी 30 बीघा सरसो की तैयार फसल काटने का विरोध करने पर आरोपियों ने दराती से हमला कर किसान को घायल कर दिया। किसान की तहरीर पर आदर्श मंडी पुलिस ने छह नामजद और 11 अज्ञात समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत के प्रेमनगर निवासी कासिम अली ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसने कस्बे के ही शफाकत खान, वहाहत खान, शफातखान, सुजात खान आदि से 30 बीघा *ाूमि खेती के लिए ठेके पर ले रखी है। उक्त *ाूमि को वह 26 वर्षों से ठेके पर लेकर खेती करता चला आ रहा है। फिलहाल उसने उक्त 30 बीघा *ाूमि पर सरसो की फसल लगा रखी थी जो तैयारी ही हो चुकी थी। आरोप है कि 31 दिसंबर को कसबे के ही मोहल्ला दुर्गापुरी निवासी दाउद हसन, इसरार, सहीर, समीर, जमशेद व मनसब ने अपने 10-11 अज्ञात लोगो ...