बदायूं, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के फतेपुर गांव में सरसों की फसल उजाड़ने के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि चार लोगों ने पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी विद्याराम ने बताया कि वह अपने बेटे अवधेश के साथ गाड़ी में लदे धान के कट्टे उतार रहा था। इसी दौरान उसने गांव के ही रतनेश से खेत में सरसों की फसल उजाड़ने का कारण पूछा। आरोप है कि यह सुनते ही रतनेश गाली-गलौज करते हुए भड़क उठा। विद्याराम के विरोध करने पर गांव के ही सुखदेव, धर्मेंद्र और लालता प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों के भागने...