अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जौकाबाद गली में सरसों की पेराई कराने गए दलित की दुकान मालिक के पुत्र ने पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्लापुर कांदीपुर निवासी दलित अंशू पुत्र आज्ञा राम ने दिए तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को वह जलालपुर के जौकाबाद मुहल्ले में सरसों पेराई की मशीन पर गया था। इसी बीच दुकान मालिक चंद्रिका के पुत्र विनोद ने बिना वजह उस पर हमला बोल दिया और पिटाई कर दी, जिससे उसे चोटे आयीं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...