गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला, संवाददाता । मिलिंडा चैरिटेबल ट्रस्ट गुमला द्वारा गुरूवार को गुमला और घाघरा प्रखंड के पांच गांव गुनिया, बरवाटोली, पांसो, कसीरा और कुलाबिरा में सरसों की खेती पर प्रशिक्षण व कृषि सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 160 किसानों ने भाग लिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी बैजू कुमार दास ने किसानों को उन्नत बीज चयन,उर्वरक प्रबंधन और वैज्ञानिक खेती तकनीक की जानकारी दी। कार्यक्रम सहायक असियन हेरेंज और सामुदायिक मोबिलाइजर अंजनी कुमारी ने किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान की। ट्रस्ट का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और ग्रामीण क्षेत्र में टिकाऊ आजीविका को सशक्त बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...