नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- घर में दीया जलना लगभग हर हिंदू घर का नियम है। भगवान के सामने दीपक जलाकर पूजा करना एक परंपरा भी है। अब वो दीया देसी घी का जलेगा या फिर तिल के तेल का। इस बात का कोई एक नियम नहीं होता। लेकिन मान्यता है कि हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते है घर में घी, तिल, सरसो या फिर नारियल के तेल से जलने वाले दीये का अलग प्रभाव होता है। हर दिया एक खास तरह की एनर्जी को घर में बढ़ाता है और कुछ खास निगेटिव एनर्जी को नष्ट करता है। तो आज जान लें किस चीज का दिया जलाने से कौन सी एनर्जी मिलती है।देसी घी का दीया अगर आपके घर में शुद्ध देसी घी का दीया हर दिन मंदिर में जलता है। खासतौर पर गाय का देसी घी तो इसका प्रभाव काफी पॉजिटिव होता है। ये घर में सत्व गुण के इफेक्ट को बढ़ाता है। आध्यात्मिक एनर्जी को अट...