कानपुर, फरवरी 21 -- कानपुर। एमएलसी सलिल विश्नोई ने शुक्रवार को विधान परिषद में नियम 115 के तहत मांग की कि सरसैय्याघाट (परमट) से शुक्लागंज में प्रस्तावित ट्रांसगंगा सिटी को जोड़ने वाले प्रस्तावित नए पुल का काम जल्द शुरू कराएं। कानपुर से शुक्लागंज का पुराना पुल बंद हो चुका है तो आवाजाही के लिए एकलौता पुल है। इसमें दिनभर जाम लगता है जो एक्सीडेंट की मूल वजह है। सलिल ने कहा कि पुराना पुल बंद होने से कानपुर-शुक्लागंज की जनता को भयंकर जाम की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। वर्तमान में एक ही पुल से आवागमन होने से हर समय लगे रहने वाले जाम के कारण मरीज इलाज के लिए कानपुर नहीं पहुंच पाते हैं। कई मरीज तो रास्ते में दम तोड़ देते हैं। कानपुर और शुक्लागंज की जनता को जाम से मुक्ति दिलाने को शासन से गंगा पर अविलंब एक नया पुल बनवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...