पूर्णिया, फरवरी 12 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सरसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 347 लीटर विदेशी शराब के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद विदेशी शराब की कीमत तकरीबन पांच लाख रुपए बताई जा रही है। शराब के साथ पकड़ाए दो तस्कर भागलपुर जिला के नवगछिया के हैं जबकि आधा दर्जन शराब तस्कर जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के हैं। सरसी थाना में जानकारी देते हुए बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि सरसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की बड़ी खेप को तस्करों द्वारा पिकअप वैन पर कोयले में छिपाकर लाया जा रहा है। सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, पुलिस अवर निरीक्षक आयुष राज एवं रात्रि गस्ती पदाधिकारी गुड्डू कुमार यादव ने वाहन को रोककर सर्च किया गया तो कोयले में छुपा...