सहारनपुर, अगस्त 16 -- मदर टेरेसा स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक डॉ डी के चौधरी तथा प्रिंसिपल राज चौधरी ने ध्वजारोहण कर की। राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रिंसिपल राज चौधरी ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की गाथा सुनाते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। वहीं दूसरी और कस्बे के सेंटमेरी एकेडमी में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने ध्यारोहण किया। फादर मैनेजर जोसेफ ऐटो तथा प्रिंसिपल सिस्टर जीशा जोश ...