सहारनपुर, फरवरी 22 -- सरसावा। ढिक्का कला में एक मकान को जैक से ऊपर उठाते समय एक बड़ा हादसा हो गया। मकान का लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला हरिजनान निवासी मुन्ना ठेकेदार अपने साथ छह मजदूरों को लेकर थाना क्षेत्र के गांव ढिक्का कला में राव जलील पुत्र पीरु का मकान गली से काफी नीचा हो गया था। जिसके चलते मकान के अंदर बारिश का गंदा पानी घुस रहा था। मकान का लेंटर ऊपर उठाने के लिए उसने कस्बा निवासी ठेकेदार मुन्ना को बुलवाया हुआ था। सभी मजदूर लेंटर ऊपर उठा रहे थे। अचानक से लेंटर डिसबैलेंस होकर नीचे गिर गया। जिसमें दबकर मोहल्ला हरिजनान निवासी राजेंद्र उर्फ राजा(25) पुत्र विक्रम तथा मोह...