सहारनपुर, जुलाई 12 -- सरसावा। कांवड़ मेला 2025 की यात्रा को सकुशल कराने के लिए, सरसावा क्षेत्र दो जोन, तीन सेक्टर, तीन सब सेक्टर, मे विभाजित किया हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक और नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी, सब मजिस्ट्रेट, राजपत्रित अधिकारी हैं। सेक्टर, सब सेक्टर मे अराजपत्रित पुलिस अधिकारी लगे हैं। कुल 41 स्थानों पर ड्यूटी लगी हैं, 185 अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगी हैं, अलग से एक कम्पनी पीएसी, एलआईयू से 10, फायर सर्विस से एक टेंकर पांच कर्मचारी, ट्रैफिक पुलिस के 20 अधिकारी व कर्मचारी लगे हैं। सभी की ड्यूटी 24 घंटे रहेंगी, तीन जगह बेरियर, कुम्हार हेड़ा कट, सरसावा कट, शाहजहांपुर चौराहा, संयुक्त चौकी हरियाणा उत्तर प्रदेश पुलिस की यमुनानगर बॉर्डर ब्रिज, रेलवे स्टेशन व सादे वस्त्रो म...