खगडि़या, जुलाई 8 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि सांसद राजेश वर्मा ने जिलाधिकारी खगड़िया को पत्र देकर चौथम प्रखंड के सरसावा पंचायत में कोशी नदी से हो रहे भीषण कटाव पे आवश्यक पहल के लिए कहा। सांसद ने अपने पत्र में कहा कि स्थानीय लोगो के द्वारा आवेदन देकर जानकारी दी गई है कि कोशी नदी के मुहाने पर बसे सरसावा पंचायत के सिसवा,टेकरिया गांव की कई एकड़ भूमि तथा दर्जनों घर कोशी नदी में विलीन हो चुका है और प्रतिदिन हालात और भी भयावह होते जा रहा है। यदि समय रहते आवश्यक कटाव निरोधक कार्य नही करवाया गया तो इससे काफी नुकसान होने की संभावना है, बल्कि जान माल की क्षति का भी आशंका है। कटाव स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक पहल की जाय। सांसद के निजी सहायक विकास कुमार ने सोमवार को ने बताया कि पिछले वर्ष बेलदौर,खगड़िया, अलौली,परबत्ता में कई जगहों पर वर्षो से भीषण कटाव ह...