सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- श्रीभगवती मेला परिसर में शनिवार को आयोजित दंगल में सरसावा के सुशील पहलवान ने रुड़की के गुलशेर पहलवान को पटकने देकर इनामी कुश्ती अपने नाम की। इसके अलावा समद सांगाठेड़ा ने मोइन गंगोह, जुबेर सांगाठेड़ा ने आलमगीर खेड़ा अफगान को, रिहान जलालाबाद ने समीर बुढ़नपुर को, उस्मान कपूरी सहारनपुर ने अमन दथेडा गढ़ी को, अनंत दथेडा गढ़ी ने मोहित बिलासपुर को, बाबर गंगोह ने रवि शामली को, मुरसलीन सांगाठेड़ा ने अंकित शामली को हराकर विजय प्राप्त की अकमल लंढोरा गुर्जर और समीर सांगाठेड़ा एवं कलवा जलालाबाद और बाबर गंगोह की कुश्ती बराबरी पर छुटी। देहात के दंगल में लगातार दंगल प्रेमियों की भीड बढती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...