सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- जेवी जैन डिग्री कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान फायरिंग करने वाले युवक की पहचान हो गई है। कॉलेज परिसर में सरसावा थाना क्षेत्र के गांव गदरहेड़ी निवासी वाशू उर्फ विवेक पुत्र जयद्रथ ने फायरिंग की थी। इसके पश्चात आरोपी युवक सरसावा में शादी समारोह में शामिल हो गया। शादी समारोह में कॉलेज के कुछ छात्रों से आरोपी कहने लगा कि वह कॉलेज के प्रंसिपल को धमका कर आया और गोली भी चलाकर आया है। इसी आधार पर आरोपी की पहचान हुई। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने युवक के पिता से पूछताछ की है, जबकि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार को घटना सुबह ग्यारह बजे हुई थी। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के आवास-विकास स्थित जेवी जैन डिग्री कॉलेज इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। इसी बीच बुधवार को एक युवक बिना किसी रोक टोक के कॉलेज में घुसा...