सहारनपुर, सितम्बर 6 -- डेंगू का खतरा जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि सरसावा और शहर में दो नए डेंगू मरीज सामने आए हैं। दोनों मरीज पुरुष हैं और उन्हें तुरंत स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज प्रदान किया गया। जिले में अब डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या 15 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मरीजों का कवर करते हुए उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच शुरू कर दी है। विभाग ने साफ किया है कि डेंगू से बचाव के लिए समय रहते सतर्कता बेहद जरूरी है। वहीं, लार्वा की रोकथाम के लिए पूरे क्षेत्र में लगातार छिड़काव किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को भी पानी जमा न करने, स्वच्छता बनाए रखने और मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने आगाह किया कि डेंगू के लक्षण जैसे ...