सहारनपुर, अप्रैल 24 -- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित पुलिस को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित इंस्पेक्टर राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ मृत्युदंड दिए जाने व मृतकों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी सेवा प्रदान करने की मांग की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहुल तोमर, वंश अरोड़ा, सोनू कुमार, वंश सैनी, अरविंद खटाना, शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...