भागलपुर, जनवरी 9 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। शहर के राजघाट स्थित एकमात्र बालिका विद्यालय सरसहाय प्लस टू हाईस्कूल में शुक्रवार को विद्यालय के लाइब्रेरियन शशि कुमार दास की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को भावुक बना दिया। मुख्य अतिथि बीईओ सह बीपीआरओ अमित राज ने शशि कुमार दास की कर्तव्यनिष्ठा और सहयोगी स्वभाव की सराहना की। प्रधानाध्यापक डॉ. रेखा कुमारी, भूमिदाता सदस्य सिद्धार्थ सरसहाय सहित अन्य वक्ताओं ने उनके बेदाग सेवाकाल की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...