कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- सरसवां ब्लाक के स्थानीय गांव में ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नालियां चोक हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी गांव नहीं जा रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने डीएम से की है। डीएम को शिकायती पत्र देते हुए सरसवां गांव के लोगों ने बताया कि गांव में जगह-जगह गंदगी का ढेर हुआ है। लोग जहां-तहां कूड़ा फेंक दे रहे हैं। सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा रहता है। इसके अलावा नालियां भी चोक हैं। गंदा पानी रास्ते में भरा रहता है। सफाई कर्मचारी मनमाने तरीके से काम कर रहा है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। डीएम ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...