नोएडा, दिसम्बर 11 -- नोएडा संवाददाता। सेक्टर-121 स्थित राघव ग्लोबल स्कूल में आयोजित फुटमैश फुटबॉल टूर्नामेंट में सर्वोत्तम स्कूल की टीम बनी चैंपियन। पहले सेमीफाइनल में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल और अस्पम स्कोत्तिश स्कूल के बीच मैच दो-दो से ड्रॉ रहा। पेनल्टी शूटआउट के आधार पर में दिल्ली वर्ल्ड स्कूल की टीम फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल में सरवोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैंम्ब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा को चार-एक से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जिसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में सरवोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली वर्ल्ड स्कूल की टीम को चार-एक से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का संचालन राघव स्कूल के स्पोर्ट्स एचओडी दीपक सिंह की रेखदेख में हुआ, विद्यालय की प्रिंसिपल पियंका घोष ने वियजी टीम को ट...